Jabalpur News: ट्रेन में वेण्डर से लूट करने वाले बदमाश 24 घंटे में गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ट्रेन में वेण्डर से लूट की वारदात को जीआरपी जबलपुर ने मात्र 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

2 नवंबर 2025 को ट्रेन 12336 भागलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में खाद्य सामग्री बेच रहे वेण्डर ओमवीर सिंह जादौन से दो बदमाशों ने डराकर 7200 रुपये लूट लिए। घटना की रिपोर्ट पर जीआरपी ने अपराध धारा 309(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों— गौरव उर्फ गुल्लू कोष्ठा, पिता कृष्णकांत कोष्ठा, निवासी फूटाताल, भानतलैया और  नित्तू उर्फ नीतेश विश्वकर्मा, पिता अशोक विश्वकर्मा, निवासी भानतलैया बकरा मार्केट को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने लूट की वारदात कबूल कर ली और लूटी गई राशि में से 5000 रुपये पुलिस को सौंपे, जिसे जप्ती पत्रक के तहत जब्त किया गया।

दोनों आरोपी जीआरपी जबलपुर के कई पूर्व मामलों में भी शामिल रहे हैं। उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा दो-दो वारंट जारी किए गए थे, जिन्हें इस कार्रवाई के दौरान तामील किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस सफल कार्रवाई में SHO संजीवनी राजपूत के नेतृत्व में सउनि भागचन्द उद्दे, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, अरुण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, आरक्षक रविकांत, परशुराम, गोपाल, उमेश, ओमप्रकाश, संजीत, राजकुमार तथा सीबीआई शाखा आरपीएफ के सउनि अमित सिंह एवं प्र.आर. ताराचंद गुर्जर का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर ने पूरे दल को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post