दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में मंगलवार दोपहर एक गद्दे-रजाई की दुकान और उससे लगे गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही बोगदा पुल, गोविंदपुरा, फतेहगढ़ और कबाड़खाना फायर स्टेशन से कुल चार दमकलें मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुकान के भीतर से तेज धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पास में ही कई अन्य दुकानें होने की वजह से आग फैलने का खतरा बढ़ गया था। हालांकि समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गोदाम में बड़ी मात्रा में गद्दे, रजाई और फोम रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के चलते 80 फीट रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मोर्चा संभालकर रास्ता डायवर्ट किया और व्यवस्था को नियंत्रित किया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है।
Tags
madhya pradesh