MP News: इंदौर में ढाई महीने की बच्ची को लगाई एक्सपायर्ड वैक्सीन, आपत्ति जताने पर डॉक्टर ने माता-पिता से की मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने ढाई महीने की बच्ची को कथित तौर पर एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी। जब माता-पिता ने इस पर आपत्ति जताई, तो डॉक्टर ने न केवल उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और उन्हें अस्पताल से बाहर निकलवा दिया। घटना के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूसाखेड़ी निवासी राहुल ठाकुर ने बताया कि वे सोमवार रात अपनी बच्ची को सपना-संगीता रोड स्थित मातरम् हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। पीडियाट्रिशियन डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बच्ची को Hexa-2 वैक्सीन लगाई। इसी दौरान राहुल की नजर वैक्सीन के रैपर पर पड़ी, जिसमें एक्सपायरी डेट मई 2025 लिखी थी। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो डॉक्टर ने फाइल लेकर दूसरा रैपर चिपका दिया।

जब राहुल ने मूल रैपर की मांग की, तो डॉक्टर भड़क गए और स्टाफ के साथ मिलकर दंपती के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। आरोप है कि डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी भी दी और पैसे देकर मामला दबाने की कोशिश की।

दंपती ने रात में जूनी इंदौर थाने में FIR दर्ज कराई और मंगलवार को कलेक्टर से भी मुलाकात की। राहुल ने बताया कि बच्ची लगातार रो रही है और सुस्त है, जिसके कारण वे दूसरे डॉक्टर से जांच करवाने जा रहे हैं।

डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि मामले में इंक्वायरी चल रही है और वे अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, एक्सपायर्ड वैक्सीन से गंभीर दुष्प्रभाव की संभावना कम होती है, लेकिन कुछ मामलों में टॉक्सिक शॉक या एडवर्स रिएक्शन का खतरा रहता है। विभाग द्वारा ऐसे मामलों में संबंधित पर कार्रवाई की जाती है।

टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post