दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खितौला क्षेत्र में पुरानी बुराई को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हमले तक पहुंच गया। आरोपी ने युवक के सिर पर ईंट और लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रमोद कुमार लोधी (32 वर्ष), निवासी दरोलीकला, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम करीब 7:40 बजे वह अपने घर पर था, तभी पड़ोसी सुधीर यादव पुरानी रंजिश के चलते घर के सामने गाली-गलौज करने लगा। जब प्रमोद ने गाली देने का कारण पूछा, तो सुधीर ने और अधिक आक्रामक होकर गाली-गलौज करते हुए ईंट का टुकड़ा उठाकर प्रमोद के सिर पर मार दिया, जिससे उसे सिर में चोट आई। इसके बाद आरोपी ने लाठी से हमला कर हाथ और पंजे में भी चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।
थाना खितौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296(ए), 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
