दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गोकलपुर क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तीन मंजिला इमारत की छत पर बंदरों को भगाने गया एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जिंदा जल गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा उस समय हुआ, जब कजरवारा निवासी संजय यादव देर रात किसी काम से शिव प्रसाद पटेल के लोअर बनाने वाले कारखाने की छत पर गया था। बंदरों को भगाने के लिए उसने हाथ में लोहे की रॉड उठाई, जो छत के बेहद पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। रॉड टकराते ही तेज करंट का झटका लगा और संजय कुछ ही सेकंड में बुरी तरह झुलसकर छत पर गिर पड़ा। आग इतनी तेजी से भड़की कि किसी को उसे बचाने का मौका भी नहीं मिला।
धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन संजय की हालत देखकर सभी दहल गए।
पुलिस ने तत्काल बंद कराई बिजली लाइन
सूचना मिलते ही रांझी सीएसपी सतीश साहू और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर लाइन बंद कराई। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद संजय को नीचे लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने हाईटेंशन लाइन की स्थिति का निरीक्षण भी किया।सीएसपी ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।