दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत गांधी चौक, संत मदर टेरेसा स्कूल के आगे पिछले 10 से 15 दिनों से 5 से 6 फीट लंबे अजगर को देखे जाने की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ अंकित सेंगर को दी।
सूचना मिलते ही विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक अजगर का रेस्क्यू किया। सफलतापूर्वक पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर के रेस्क्यू होने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के मौसम में सांप और अजगर गर्म एवं सुरक्षित स्थानों की तलाश करते हैं, जिसके चलते वे अक्सर घरों के स्टोर रूम या कम आवाजाही वाले स्थानों में छुप जाते हैं। सुरक्षित दूरी बनाए रखना और तुरंत विशेषज्ञ को सूचना देना ही सबसे उचित कदम है।
Tags
jabalpur