दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना पुलिस पर एक युवक को थाने में प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि युवक तीन दिन पहले कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस उसे थाने ले आई और अब लगातार टॉर्चर कर रही है। आरोप है कि युवक हार्ट का मरीज है और उसकी तबीयत बिगड़ने का खतरा है।
शुक्रवार देर रात थाने के बाहर परिजन पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा करते रहे, लेकिन पुलिस ने युवक को रिहा नहीं किया।
जानकारी के अनुसार, ललित कॉलोनी व्यवहारवाद निवासी 28 वर्षीय यीशु मसीह और उसके पिता के खिलाफ पिछले साल वाहनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े एक मामले में केस दर्ज किया गया था।
युवक की बहन रिचा मसीह ने बताया कि उसका भाई पिछले चार साल से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसे उनके ही एक किराएदार ने झूठे मामले में फंसा दिया है। रिचा का यह भी कहना है कि पुलिस को पिता और भाई के पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है, फिर भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
वहीं, ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि यीशु मसीह को कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है। वर्ष 2023-24 में उसके खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उन्हें बेच दिया। इसी मामले में कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
