दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के बाबा टोला में रहने वाले 28 वर्षीय युवक जयराज चौधरी ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी और सास के कहने पर पुलिस ने सरेराह उसकी पिटाई की थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
घटना के बाद शनिवार को परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार, सीएसपी और हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया।
पत्नी के कथित अफेयर को लेकर चल रहा था विवाद
परिजनों के अनुसार, जयराज चौधरी पेंटिंग का काम करता था। उसकी वर्ष 2018 में पड़ोस में रहने वाली पूजा चौधरी से लव मैरिज हुई थी। आरोप है कि जयराज की पत्नी के किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी उसे हो गई थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
करीब एक सप्ताह पहले विवाद के बाद पूजा अपने मायके चली गई थी। शुक्रवार को जयराज अपनी बेटी से मिलने ससुराल पहुंचा, लेकिन आरोप है कि पत्नी और सास ने उसे बच्ची से मिलने नहीं दिया। इस पर विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज होने लगी।
पुलिस पर पिटाई का आरोप
हंगामे की सूचना पर हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पत्नी और सास के सामने जयराज की पिटाई की, जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करने लगा। इसके बाद वह घर लौटकर अपने कमरे में चला गया।
देर रात जब काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा, जहां जयराज फांसी के फंदे पर लटका मिला।
विधायक ने उठाए सवाल
स्थानीय विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पिटाई नहीं की गई थी तो पुलिस वहां आरती उतारने तो नहीं गई थी। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Tags
jabalpur
