Jabalpur News: कटंगा में नेत्रहीन बच्चों के कथित धर्मांतरण को लेकर हंगामा, हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध, सूचना पर पुलिस और भाजपा नेता पहुंचे मौके पर, क्षेत्र में तनाव का माहौल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कटंगा रोड क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित इलाके में नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के कथित धर्मांतरण कराए जाने की सूचना सामने आई। इस खबर के फैलते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को भी तत्काल मौके पर पहुंचना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, ईसाई समाज से जुड़े एक संगठन द्वारा अंधमूक चौराहा स्थित एक छात्रावास से नेत्रहीन बच्चों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था। भोजन से पूर्व वहां मसीह समाज की प्रार्थना कराई जा रही थी। इसी दौरान यह सूचना फैली कि बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हिंदू रक्षा दल ने जताई कड़ी आपत्ति

धर्मांतरण की सूचना मिलने पर हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी विकास कुमार खरे सहित अन्य कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और आयोजन पर आपत्ति जताई। उनका आरोप था कि नेत्रहीन और असहाय बच्चों को विशेष रूप से चुनकर धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो गंभीर और निंदनीय है।

संगठन ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की मौजूदगी में बाहर आए छात्र

हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सभी नेत्रहीन छात्र-छात्राएं उस भवन से बाहर आ गए, जहां प्रार्थना का आयोजन चल रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।

भाजपा नेता भी पहुंचे, उठाए सवाल

मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर आयोजन हो रहा था, वह खंडहरनुमा भवन प्रतीत होता है और यहां पहले भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस प्रकार के आयोजनों के लिए बच्चों को बार-बार क्यों लाया जाता है और इसकी अनुमति किसने दी।

जांच की बात कह रहा प्रशासन

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आयोजन किस उद्देश्य से किया गया था और क्या वास्तव में धर्मांतरण का कोई प्रयास हुआ है या नहीं। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समाचार लिखे जाने तक बना रहा तनाव

समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने आम लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post