Jabalpur News: अंतर्जिला चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल पुलिस ने अंतर्जिला चोरी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 40 ग्राम वजनी सोने के जेवर बरामद किए हैं। आरोपी उमरिया जिले में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद जबलपुर में भी चोरी की योजना बना रहा था।

माढ़ोताल थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटगी बायपास से खजरी खिरिया की ओर जाने वाले सर्विस लॉजिस्टिक पार्क के पास चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे आपस में बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल दबिश दी गई। पुलिस को देखकर चारों भागने लगे, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार हो गए, जबकि एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम भूरसिंह मेहड़ा पिता सदन मेहड़ा (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम छटवानी, थाना टांडा, जिला धार बताया। फरार साथियों के नाम विशन बुंडर निवासी करनपुरा, नाहर सिंह निवासी उकाला एवं सरदार सिंह निवासी उकाला, थाना टांडा, जिला धार बताए गए हैं।

तलाशी के दौरान भूरसिंह की पेंट की जेब से एक पन्नी में बंधे सोने के जेवर मिले। पूछताछ में उसने बताया कि 28 दिसंबर 2025 की रात बिरसिंहपुर पाली (जिला उमरिया) की एक कॉलोनी में स्थित घर का ताला तोड़कर अपने साथियों के साथ चोरी की थी। चोरी किए गए जेवर आपस में बांट लिए गए थे। इसके बाद सभी बस से कटनी पहुंचे और कटनी से जबलपुर आकर कटंगी बायपास पर उतर गए, जहां जबलपुर में भी चोरी की घटना करने के लिए देर रात होने का इंतजार कर रहे थे।

बरामद जेवरों में एक हार, एक जोड़ी झुमके, एक चेन, एक बेंदी मांग (मांग टीका चैन सहित), एक जेंट्स अंगूठी, एक लेडीज अंगूठी और दो नथ शामिल हैं, जिनका कुल वजन लगभग 40 ग्राम बताया गया है। आरोपी ने इन्हें उमरिया जिले की चोरी में मिला अपना हिस्सा होना स्वीकार किया है। शेष सोने-चांदी के जेवर और नगदी उसके फरार साथियों के पास होना बताया गया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल जब्त कर बीरसिंहपुर पाली थाना, जिला उमरिया को सूचित करते हुए इस्तगासा क्रमांक 35(1)5 बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रणजीत सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक लालजी यादव तथा आरक्षक सचिन नामदेव, श्रवण सरोज और विनय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post