दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर एक पान व किराना दुकान को निशाना बनाते हुए नगदी सहित हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अहम साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीग्राम स्थित मिष्ठी पान मसाला एवं किराना दुकान के सामने रात करीब 2 से 3 बजे के बीच तीन युवक पहुंचे। तीनों कुछ देर तक इधर-उधर घूमते और हालात का जायजा लेते रहे। इसके बाद उन्होंने दुकान के शटर को हाथ से टेढ़ा कर उठाया और अंदर घुस गए। चोरों ने पेंचकस की मदद से दुकान के अंदर रखे दराज को खोला और उसमें रखे करीब 10 से 15 हजार रुपये नगद निकाल लिए।
नगदी चोरी करने के बाद भी चोरों का मन नहीं भरा। जाते-जाते वे दुकान में रखी मूंगफली की एक बोरी और शैम्पू से भरा एक कार्टन भी साथ ले गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही गोसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
इस वारदात के बाद गांधीग्राम क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में खासा आक्रोश है। उनका कहना है कि चोरों ने जिस बेखौफ अंदाज में चोरी को अंजाम दिया, उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि नियमित रूप से रात्रि गश्त होती, तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात समझाइश के तौर पर कही जा रही है।
Tags
jabalpur

