दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में नववर्ष 2026 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी, डिनर और सेलिब्रेशन को लेकर शहर के अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट पूरी तरह बुक हो चुके हैं। शहर में जश्न का माहौल नजर आ रहा है। होटल संचालकों के अनुसार इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। परिवारों, युवाओं और कपल्स ने पहले से ही टेबल और हॉल बुक करा लिए हैं।
लाइव म्यूजिक, डीजे और स्पेशल डिनर का आकर्षण
कई होटलों में लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट, डांस फ्लोर और स्पेशल डिनर पैकेज की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं रेस्टोरेंट्स में भी खास मेन्यू तैयार किए गए हैं, जिनमें चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, इंडियन और फास्ट फूड के साथ विशेष मिठाइयां और ड्रिंक्स शामिल हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई होटल विशेष ऑफर भी दे रहे हैं।
पारिवारिक डिनर से लेकर दोस्तों संग जश्न
नए साल के जश्न को लेकर लोग अलग-अलग योजनाएं बना रहे हैं। कहीं पारिवारिक डिनर पार्टी तो कहीं दोस्तों के साथ संगीत, नृत्य और जश्न की तैयारी की जा रही है। सोसाइटियों और कॉलोनियों में भी सामूहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। कुछ लोग शहर से बाहर पिकनिक स्पॉट्स पर नए साल का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं।
बाजारों में बढ़ी रौनक
न्यू ईयर को लेकर बाजारों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। होटल और रेस्टोरेंट को रंग-बिरंगी लाइटों, गुब्बारों और झालरों से सजाया जा रहा है। गिफ्ट और सजावटी सामान की दुकानों पर युवाओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। म्यूजिकल ग्रिटिंग कार्ड्स लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
एक हजार से अधिक स्थानों पर आयोजन
शहर में एक दर्जन से अधिक होटल और रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जहां न्यू ईयर का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं देंगे और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
नववर्ष को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शहर के हर प्रमुख चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। मंगलवार रात से ही पुलिस शहर के कोने-कोने में मुस्तैद कर दी गई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। एसपी के निर्देश पर सभी थानों के टीआई स्वयं सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे, ताकि नागरिक सुरक्षित माहौल में नए साल का जश्न मना सकें।
