Jabalpur News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत; दो घायल, चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर शहपुरा–चरगंवा रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 33 वर्षीय शेख आज़ाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मृतक शेख आज़ाद अहमदपुर गांव का रहने वाला था और रात में बाइक से घर लौट रहा था। शाहपुरा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मारी और कार मौके पर ही पलट गई। हादसे के तुरंत बाद कार चालक फरार हो गया।

सूचना मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सब-इंस्पेक्टर संतोष ठाकुर ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post