दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध निर्माण के खिलाफ कैंट बोर्ड प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रहा है। हाल ही में गली नंबर 5 में दो मंजिला भवन को सील करने के बाद, गुरुवार को एक और कार्रवाई में सदर बाजार गली नंबर 2/8 स्थित एक दो मंजिला भवन को सील कर दिया गया।
कैंट बोर्ड इंजीनियरिंग विभाग के अनुराग आचार्य के अनुसार, गली नंबर 2/8 में आशीष गुप्ता द्वारा बी-3 श्रेणी की भूमि पर बिना अनुमति निर्माण किया जा रहा था। यह भूमि ग्राम भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण संख्या 143/149 (PL) में वर्गीकृत है।
प्रशासन ने निर्माण रुकवाने के लिए 09/09/2025, 25/09/2025, 31/10/2025 को नोटिस जारी किए थे, जिनमें अवैध निर्माण रोकने और हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया।
निर्देशों का पालन न करने पर कैंट बोर्ड ने छावनी अधिनियम, 2006 की धारा 249 के तहत भवन को सील कर दिया। कैंट बोर्ड की लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से सदर बाजार क्षेत्र में अवैध निर्माण कराने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
Tags
jabalpur
