दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कैंट क्षेत्र में चाट ठेला लगाने वाले युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। रोहित बर्मन (35), निवासी गली नंबर 18, सदर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रोहित बर्मन मोहित चाट नाम से चाट का ठेला लगाते हैं। उनके ठेले के सामने स्थित हनी मोबाइल दुकान में काम करने वाले अंकुश और चिराग आपस में लड़ रहे थे। रोहित ने उन्हें झगड़ा बंद करने और जाने की सलाह दी थी, जिसके बाद दोनों वहां से चले गए। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ठेला बंद करने के बाद अपने दोस्त के साथ बाबादीन चौराहे के पास खड़े थे।
तभी अंकुश पासी अपने एक साथी के साथ वहां आया और गालीगलौज करते हुए कहा—“झगड़ा शांत कराने का बड़ा शौक है!” इसके बाद अंकुश और उसके साथी ने रोहित की पिटाई की और उस पर चाकू से हमला कर उसकी जांघ में चोट पहुंचाई। रोहित के दोस्त गुड्डू ने बीच-बचाव किया, तब जाकर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कैंट थाना पुलिस ने रोहित की रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
