दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गत दिवस उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ बाहरी युवक गणित विभाग की कक्षा में घुस आए और बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र नितेश कुमार मरकाम को क्लास से घसीटकर बाहर ले गए। आरोप है कि आरोपितों ने छात्र की जमकर पिटाई की और विभाग में रखे गमलों एवं दरवाजों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद छात्र-छात्राओं में भय का माहौल है। नितेश ने बताया कि वह सुबह की कक्षा में मौजूद था तभी देवेंद्र छात्रावास से जुड़े कुछ युवक आए और उसे खींचकर बाहर ले गए। उसने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपित सत्यम केवट है, जबकि उसके अन्य साथी भी शामिल थे। मारपीट से उत्पन्न हंगामे को सैकड़ों छात्रों ने देखा।
Tags
jabalpur
