MP News: भाजपा नेता पर रेप पीड़िता को धमकाने का आरोप, बोला– “मेरा कुछ नहीं होगा”

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) सतना। जिले के रामपुरबघेलान से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक भाजपा नेता पर रेप पीड़िता को धमकाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोपी द्वारा धमकाते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अशोक सिंह ने करीब छह महीने पहले उसके घर में घुसकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता पर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा।

धमकाते हुए VIDEO आया सामने

शुक्रवार को वायरल वीडियो में आरोपी पुलिस अधिकारियों को गाली देते हुए यह कहते नजर आ रहा है कि
“मेरा क्या होगा, कुछ नहीं होगा… जहां शिकायत कर ले, मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला।”
वीडियो में पीड़िता की रोने और सिसकने की आवाज भी सुनाई दे रही है।

एसपी से की लिखित शिकायत

पीड़िता ने 22 दिसंबर को एसपी हंसराज सिंह से लिखित शिकायत की। उसने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी, जिसके डर से वह चुप रही।
20 दिसंबर को आरोपी ने फिर से उसके साथ छेड़छाड़ और दबाव बनाने की कोशिश की।

आपराधिक प्रवृत्ति का आरोप

पीड़िता का यह भी आरोप है कि अशोक सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूर्व में उसे जिला बदर भी किया जा चुका है। बता दें कि आरोपी की पत्नी नगर पंचायत में भाजपा पार्षद है।

DSP को सौंपी गई जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच की जिम्मेदारी डीएसपी (मुख्यालय) मनोज त्रिवेदी को सौंपी है। डीएसपी का कहना है कि रिकॉर्ड देखने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post