दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पिस्टल और कारतूस के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त काले रंग की पजेरो कार जब्त की गई है।
थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक काले रंग की पजेरो कार में सवार होकर मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं, जिनके पास पिस्टल है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज परिसर में दबिश दी।
न्यूरोसर्जन वार्ड के सामने मुख्य सड़क पर काली रंग की पजेरो कार क्रमांक MP 36 BB 5555 खड़ी दिखाई दी। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दोनों संदेही कार में बैठे मिले। पूछताछ में ड्राइवर सीट के पास बैठे युवक ने अपना नाम शहबाज खान पिता मोह. अकरम खान (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम राकई, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर बताया, जबकि ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम अभिषेक यादव पिता अरविंद यादव (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम पिपरिया, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर बताया।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो गियर बॉक्स के पास रखे पिट्ठू बैग से एक देशी पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में दो कारतूस लोड थे। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड से सैमसंग और पोको कंपनी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। मोबाइल चेक करने पर उनमें पिस्टल की तस्वीरें भी मिलीं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन और पजेरो कार जब्त करते हुए उनके खिलाफ धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपियों को यह हथियार कहां से और किस उद्देश्य से मिला था।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, आशा महोरे, रामाशीष यादव, प्रधान आरक्षक अरुण रघुवंशी, आनंद परते तथा आरक्षक जितेन्द्र कटारे, राजकुमार बघेल, शैलेन्द्र पाटकर, संतोष जाट और चालक राजेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
