Jabalpur Breaking News: सेंट्रल GST कार्यालय में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गौरीघाट रोड स्थित सेंट्रल जीएसटी (GST) कार्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने अचानक दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान जीएसटी इंस्पेक्टर सचिन खरे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इस पूरी कार्रवाई में सीबीआई के 10 से 12 अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने पूरी योजना के तहत ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीएसटी इंस्पेक्टर सचिन खरे ने जबलपुर के होटल व्यवसायी विवेक त्रिपाठी के खिलाफ ओयो (OYO) से जुड़े ट्रांजैक्शन को लेकर आपत्ति जताई थी। इंस्पेक्टर ने कारोबारी पर करीब एक करोड़ रुपये की टैक्स रिकवरी निकालने की बात कही थी। इस मामले को “सेटिल” करने के बदले इंस्पेक्टर द्वारा होटल कारोबारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।

बताया जा रहा है कि रिश्वत की पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये बुधवार को देने का दबाव बनाया गया था। इससे परेशान होकर होटल कारोबारी विवेक त्रिपाठी ने पूरे मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने तुरंत योजना बनाकर ट्रैप ऑपरेशन की तैयारी की।

बुधवार को जैसे ही होटल कारोबारी इंस्पेक्टर सचिन खरे को निर्धारित स्थान पर रिश्वत की रकम देने पहुंचा और पैसे सौंपे, वैसे ही पहले से मौजूद सीबीआई टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस अचानक हुई कार्रवाई से जीएसटी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सीबीआई की टीम ने इसके बाद जीएसटी कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा सहित कार्यालय के अन्य स्टाफ से भी इस मामले को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रिश्वतखोरी के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं या कहीं यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है।

फिलहाल सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post