अनूपपुर: प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) अनूपपुर। अनूपपुर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय (IGNTU) में एक छात्रा ने सहायक प्रोफेसर डॉ. नयन साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत की और अनैतिक प्रस्ताव दिया। मना करने पर बदनाम करने और करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित छात्रा ने मंगलवार रात करीब 9 बजे अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इसको लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है।

यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन

घटना के विरोध में बुधवार दोपहर छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के सामने एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

छात्रा का आरोप

शिकायत के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5 बजे प्रोफेसर ने छात्रा को वनस्पति विज्ञान विभाग के केबिन में बुलाया। वहां उन्होंने शिक्षक-छात्र संबंध की मर्यादा के विपरीत व्यवहार किया और अश्लील कृत्य किए। छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर ने किसी को न बताने की धमकी भी दी।

धमकी और दबाव का आरोप

छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा और उसका करियर खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही खुद को यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन का महासचिव बताकर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

छात्रा ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी प्रोफेसर को उससे किसी भी तरह के संपर्क से रोका जाए, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए और उन्हें शैक्षणिक मूल्यांकन व निर्णय प्रक्रिया से अलग किया जाए। छात्रा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजने की बात कही है।

यूनिवर्सिटी और पुलिस का पक्ष

यूनिवर्सिटी के पीआरओ रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि आंतरिक समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट कुलसचिव को सौंप दी है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर जांच जारी है और यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रोफेसर ने आरोपों से किया इनकार

प्रोफेसर डॉ. नयन साहू ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि छात्रा पास होने के लिए उन पर झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी बात यूनिवर्सिटी अधिकारियों के सामने रख दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post