कोहरे की वजह से IND vs SA चौथा टी-20 रद्द, अंपायर्स ने छठे निरीक्षण के बाद लिया फैसला

दैनिक सांध्य बन्धु एजेंसी लखनऊ। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में घने कोहरे के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 इंटरनेशनल मैच रद्द कर दिया गया। मैच शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन लगातार खराब विजिबिलिटी के चलते टॉस भी नहीं हो सका। अंपायर्स ने कुल 6 बार मैदान और हालात का निरीक्षण किया, जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।

स्टेडियम और उसके आसपास पूरे इलाके में घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए खेल संभव नहीं हो पाया। मौसम विभाग के अनुसार शाम से रात तक लखनऊ में विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर के बीच रहने की संभावना थी, साथ ही ओस गिरने से हालात और खराब हो गए।

BCCI पैनल अंपायर राजीव रिसोडकर ने बताया कि ICC की प्लेइंग कंडीशन में कोहरे का अलग से उल्लेख नहीं है, लेकिन कम विजिबिलिटी में चोट का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए अंपायर्स परिस्थितियों के आधार पर फैसला लेते हैं।

इस मैच के रद्द होने के बावजूद 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 51 रन से अपने नाम किया, जबकि तीसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post