MP News: जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होते ही कांग्रेस को बड़ा झटका

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) भोपाल/रतलाम। मध्य प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल के बीच पार्टी को रतलाम जिले से बड़ा झटका लगा है। ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होने के कुछ ही घंटों बाद रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस अचानक फैसले से जिले के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस में भी हलचल मच गई है।

हर्षविजय गेहलोत ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है। इस्तीफे को लेकर पार्टी के अंदरखाने में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि गेहलोत ने इसे पूरी तरह निजी कारणों से जोड़ते हुए किसी भी तरह के संगठनात्मक विवाद से इनकार किया है।

इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि पारिवारिक दायित्वों और अपने विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारियों के चलते वे जिला अध्यक्ष पद के दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं कारणों से उन्होंने यह पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

फिलहाल कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दिनों में रतलाम जिला कांग्रेस की नई जिम्मेदारी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post