दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में देर रात बदमाशों द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जबाली पैलेस के पास धनवंतरीनगर संजीवनीनगर निवासी आशुतोष पाठक (32) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आशुतोष ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब 2:45 बजे वह अपने दोस्त रौनक उपाध्याय (27), निवासी चावला अपार्टमेंट नेपियर टाउन ओमती, के साथ उसकी कार से साउथ एवेन्यू मॉल ग्वारीघाट रोड पर पिक्चर देखकर लौट रहे थे। रास्ते में मदनमहल स्थित 24×7 स्टोर से चिप्स खरीदकर जैसे ही वे दुकान के बाहर निकले, तभी ईशु, आजम और उनके अन्य साथी वहां पहुंचे।
आरोप है कि आरोपियों ने शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। रुपये देने से मना करने पर सभी ने सड़क पर मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दीं। गालियां देने से मना करने पर आरोपियों ने किसी वस्तु से आशुतोष के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे चोट आई। वहीं उसके साथी रौनक उपाध्याय के सिर पर भी हमला किया गया, जिससे खून निकलने लगा।
घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए कार से मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 119(1), 118(1), 296(ए), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
Tags
jabalpur
