Jabalpur News: जुए के फड़ पर कोतवाली पुलिस का छापा, 9 जुआड़ी रंगे हाथ गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने जुए के फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जुआड़ियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 10 हजार 200 रुपये नगद और ताश के पत्ते जप्त किए गए हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि खोबा मंडी जैन मंदिर के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां सभी जुआड़ी जुआ खेलते हुए पाए गए।

घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आनंद विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, शानू विश्वकर्मा, लखन कोठरा (निवासी सूजी मोहल्ला, गोहलपुर), संदीप उर्फ परमेश जैन (निवासी बड़ा फुहारा, लार्डगंज), अंकित सिंह राठौर (निवासी हितकारिणी स्कूल के पास, गोहलपुर), अंकित विश्वकर्मा (निवासी सूजीपुरा मिलौनीगंज), तथा सागर विश्वकर्मा और गौरव विश्वकर्मा (निवासी सूजी मोहल्ला, गोहलपुर) बताए।

पुलिस ने जुआड़ियों के पास से तथा फड़ से ताश के पत्ते और 10,200 रुपये जप्त कर सभी के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल गौर, प्रधान आरक्षक नंद किशोर मसराम, आरक्षक राहुल चौरसिया और नितेश वानखेड़े की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post