Jabalpur News: क्राइम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 6 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आईएसबीटी तालाब के पास से रंगे हाथ पकड़े गए तस्कर, 3 लाख का मादक पदार्थ जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्ती जारी रखते हुए क्राइम ब्रांच और थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 किलोग्राम गांजा के साथ 02 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

थाना माढ़ोताल प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि देर रात क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति आईएसबीटी तालाब के पास मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़े हैं। सूचना मिलते ही एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत क्राइम ब्रांच एवं माढ़ोताल थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।

मौके पर मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार एक युवक और एक व्यक्ति खड़े दिखाई दिए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोशन कुम्हार (45 वर्ष), निवासी बांदकपुर रोड धरमपुरा, चंदन मंदिर के पास, थाना कोतवाली जिला दमोह तथा कृष्णा जाटव (18 वर्ष), निवासी मोरगंज गल्ला मंडी, संजीवनी अस्पताल के सामने, थाना कोतवाली जिला दमोह बताए।

पुलिस ने दोनों संदेहियों को सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी ली। तलाशी के दौरान रोशन कुम्हार के कब्जे से काले रंग के पिठ्ठू बैग में सफेद पन्नी में रखा 03 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जबकि कृष्णा जाटव के नीले रंग के पिठ्ठू बैग से सफेद पन्नी में रखा 03 किलोग्राम गांजा तथा रियलमी कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 06 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त किया है। साथ ही यह गांजा कहां से और किससे प्राप्त किया गया, इस संबंध में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना माढ़ोताल के सहायक उप निरीक्षक बेनीराम उइके, विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक तरुण रोहिताश, लालजी यादव, विनय सिंह तथा थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, रूस्तम अली, अखिलेश पाण्डे, आरक्षक गोविंद राय एवं साइबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, आरक्षक जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post