Jabalpur News: रात भर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 100 से ज्यादा ठेले व अवैध चौपाइयाँ हटाईं, गोहलपुर–मदार टेकरी में भारी पुलिस बल तैनात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के हनुमानताल, गोहलपुर, रद्दी चौकी और मदार टेकरी जैसे व्यस्त इलाकों में अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर नगर निगम ने सख्त कदम उठाए। मंगलवार–बुधवार की दरमियानी रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कड़ाके की ठंड के बीच चले इस अभियान में 100 से अधिक ठेले और अवैध चौपाइयाँ हटाई गईं।

इन क्षेत्रों में दिन के साथ-साथ रात भर बाजार लगे रहने से यातायात बाधित हो रहा था। नगर निगम द्वारा पहले कई बार चेतावनी और नोटिस दिए गए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन ने रात में कार्रवाई का निर्णय लिया।

तीन थानों की पुलिस रही मौके पर तैनात

अभियान के दौरान हनुमानताल, गोहलपुर और आधारताल थाना पुलिस के 50 से अधिक जवानों के साथ नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। गोहलपुर और मदार टेकरी क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रखा गया।

12 घंटे का अल्टीमेटम, शेड खुद हटाने की चेतावनी


नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जो शेड और ठेले यातायात में बाधा बन रहे हैं, उन्हें स्वयं हटा लें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।

अब रोजाना होगी कार्रवाई


नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि यह क्षेत्र रात भर खुला रहता है, जिससे रात में भी दिन जैसी अतिक्रमण की स्थिति बनी रहती है। फिलहाल यह कार्रवाई सांकेतिक चेतावनी के रूप में की गई है, लेकिन आगे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब दिन और रात दोनों समय रोजाना अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की अनुमति लेना होगा अनिवार्य

नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार जल्द ही एक विज्ञप्ति जारी करेंगे, जिसमें ठेले और टपरे लगाने वालों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि किसी भी प्रकार का फेब्रिकेशन कार्य करने से पहले नगर निगम की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने पर अतिक्रमण दल मौके से ही सामग्री जब्त करेगा।

इस कार्रवाई के दौरान एएसपी आयुष गुप्ता, सीएसपी मधुर पटेरिया सहित हनुमानताल, गोहलपुर और आधारताल थानों के थाना प्रभारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post