Jabalpur News: जबलपुर में खनन कारोबारी के घर आयकर का छाप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने बुधवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर, कटनी और सतना में एक साथ बड़ी छापामार कार्रवाई की। जबलपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में खनन कारोबारी राजीव चड्ढा और नितिन शर्मा के निवास पर आयकर विभाग की टीम ने अचानक पहुंचकर सर्चिंग शुरू की।

इस कार्रवाई के तहत इंदौर और भोपाल से आई आयकर विभाग की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी और अवैध लेन-देन से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की गई है।

‘स्वच्छता अभियान’ के पोस्टर से हुआ भ्रम

जब आयकर विभाग की टीम सिविल लाइन स्थित कारोबारी के घर पहुंची, तो उनकी गाड़ियों पर ‘स्वच्छता जागरूकता अभियान 2025’ का पोस्टर लगा हुआ था। इसे देखकर पहले चौकीदार को लगा कि नगर निगम की टीम किसी सर्वे के लिए आई है, लेकिन कुछ ही देर में साफ हो गया कि यह आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई है।

नितिन शर्मा के घर भी सर्चिंग


रसल चौक क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी नितिन शर्मा के घर भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां से कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आई है, जिनकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि जांच में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

कटनी और सतना में भी एक साथ छापे

इसी कार्रवाई के तहत कटनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा और उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने सुबह छापा मारा। आयकर टीम ने उनके निवास, फर्म और बॉक्साइट माइनिंग से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की।

अशोक विश्वकर्मा खनन कारोबारी हैं और उनकी फर्म वीएमसी विश्वकर्मा माइंस के नाम से संचालित है। उनके और भाइयों के जलपा वार्ड स्थित मकान, फर्म कार्यालय, ग्राम टिकरिया और सिघनपुरी स्थित खदानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल आयकर विभाग की ओर से इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सर्चिंग के दौरान क्या-क्या सामने आता है, इस पर सभी की नजर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post