दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा क्षेत्र में ऑनलाइन गेम की लत के चलते ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। शहपुरा पुलिस ने दो एमपी ऑनलाइन सेंटर संचालकों की शिकायत पर मझौली निवासी 27 वर्षीय दिवाकर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर करीब 2 लाख 10 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शहपुरा स्थित एमपी ऑनलाइन सेंटरों पर पहुंचा और खुद को मटर व्यापारी बताया। उसने नगद रुपए देने के बदले क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराने को कहा और बदले में अतिरिक्त पांच हजार रुपए देने का लालच दिया।
एमपी ऑनलाइन संचालक अमित बर्मन ने आरोपी के बताए क्यूआर कोड में पहले 70 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी ने दोबारा 80 हजार रुपए और डलवा लिए। काफी देर तक नगद राशि नहीं मिलने पर अमित को ठगी का शक हुआ और उन्होंने शहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस क्यूआर कोड में रकम भेजी गई थी, वह किसी ट्रेडर के खाते से जुड़ा हुआ था।
इसी तरह आरोपी ने एक अन्य एमपी ऑनलाइन संचालक अभिषेक सेन के साथ भी ठगी की। उसने 60 हजार रुपए नगद देने का झांसा देकर क्यूआर कोड में पैसे डलवाए और लगातार समय मांगता रहा। करीब चार घंटे बाद भी पैसे नहीं मिलने पर अभिषेक ने आरोपी से पूछताछ की और संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पिछले दो वर्षों से “एविएटर” नाम का ऑनलाइन गेम खेल रहा था। इस दौरान उसने भारी रकम गंवा दी, जिससे उसकी गेम आईडी लॉक हो गई थी। आईडी दोबारा चालू कराने के लिए पैसे की जरूरत पड़ने पर उसने ठगी का रास्ता अपनाया।
आरोपी के पिता ने पुलिस को बताया कि दिवाकर मझौली और आसपास के इलाकों में कई लोगों से उधार लेकर और झूठ बोलकर पैसे ले चुका है। उन्होंने कहा कि परिवार भी इस स्थिति से बेहद परेशान है, क्योंकि लगभग रोज कोई न कोई व्यक्ति पैसे मांगने घर पहुंच जाता है।
शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि ठगी के और भी मामले सामने आ सकते हैं।
Tags
jabalpur
