Jabalpur News: अंजुमन इस्लामिया स्कूल को नोटिस, तीन छात्राओं को ठंड में बाहर खड़ा कराने का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अंजुमन इस्लामिया अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत 8 दिसंबर 2025 को मुजम्मिल अली द्वारा प्रस्तुत की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विद्यालय में कक्षा चौथी की तीन छात्राओं को लेट होने पर कड़ाके की ठंड में बिना स्वेटर के कोरिडोर में बाहर खड़ा कराया गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो फुटेज और फोटो भी उपलब्ध हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए जाने की बात कही गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्यालय द्वारा विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में विद्यालय को निर्देशित किया गया है कि वह शिकायत के संबंध में अपना विस्तृत और लिखित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति की तिथि से तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करे।

प्रशासन का कहना है कि बच्चों के साथ इस प्रकार का व्यवहार नियमों के विरुद्ध है और स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post