दैनिक सांध्य बन्धु खातेगांव/सतवास। देवास जिले के खातेगांव तहसील अंतर्गत सतवास बस स्टैंड क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब पति-पत्नी ने प्रशासनिक टीम के सामने खुद को आग लगा ली। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
घटना से भड़का जनआक्रोश, थाने के सामने चक्काजाम
घटना के बाद नाराज लोगों ने सतवास थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। इसका असर यह रहा कि करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात
मौके पर एडीएम संजीव जैन, एडिशनल एसपी सौम्या जैन, एसडीओपी आदित्य तिवारी सहित कांटाफोड़, सतवास, कन्नौद, नेमावर, हरणगांव और खातेगांव थानों का पुलिस बल मौजूद है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
तहसीलदार पर केस और सीएमओ को हटाने की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तहसीलदार पर केस दर्ज करने और नगर पालिका सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल को हटाने की मांग की है। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची थी प्रशासनिक टीम
जानकारी के अनुसार, सतवास बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास वार्ड नंबर 5 में मकान का निर्माण करवा रहे थे। प्रशासन को निर्माण में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी।
कार्रवाई के दौरान हुआ विवाद, दंपती ने उठाया खौफनाक कदम
बुधवार दोपहर तहसीलदार अरविंद दिवाकर जेसीबी मशीन के साथ निर्माण हटाने पहुंचे। इसी दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से बहस हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान दोनों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
कलेक्टर की सख्त कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार अरविंद दिवाकर को कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
Tags
madhya pradesh
