MP News: आते रहा करो मंत्रीजी… महीनों से बदहाल सड़क रातों-रात बनी, अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले दिखा ‘चमत्कारी सुधार’

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर की बदहाल सड़कों का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले शहर में मानो चमत्कार हो गया। महीनों से जर्जर पड़ी सड़कों पर रात-दिन काम शुरू हो गया और कई रास्ते अचानक चमक उठे। खास तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक निवास की ओर जाने वाली सड़क, जो बरसात के बाद से बुरी तरह खराब थी, उसे शाह के दौरे से पहले तेजी से दुरुस्त कर दिया गया।

बुधवार शाम ग्वालियर पहुंच रहे अमित शाह के रात्रि विश्राम और श्रद्धांजलि कार्यक्रम को देखते हुए सूर्य नमस्कार तिराहे से आकाशवाणी चौराहे तक के मुख्य मार्ग पर लगातार काम चलता रहा। संभावना है कि गृहमंत्री इसी मार्ग से वाजपेयी के निवास जाएंगे, इसलिए इस पूरे रूट को वीआईपी मूवमेंट से पहले दुरुस्त किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन सड़कों पर सालों से कोई ध्यान नहीं दे रहा था, वे सिर्फ दो दिन में बन गईं। कृषि विश्वविद्यालय क्षेत्र के एक राहगीर ने तंज कसते हुए कहा कि अगर मंत्री जी हर महीने ग्वालियर आते रहें तो शायद शहर की बाकी सड़कें भी बन जाएं।

हकीकत यह है कि ग्वालियर में अब भी करीब 280 सड़कें बदहाल बताई जा रही हैं। चेतकपुरी से नदी गेट तक कई जगह सड़कें धंस चुकी हैं, कहीं गड्ढों में नीचे की सुरंग तक दिखाई देने लगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के पास सड़क धंसने के बाद प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्कूटर से शहर का निरीक्षण कर सड़कों की खराब स्थिति मानी और नवंबर से फरवरी 2026 तक सुधार का लक्ष्य तय किया, लेकिन जमीनी स्तर पर बदलाव सीमित ही नजर आया।

शहर के पॉश इलाके में स्थित सचिन तेंदुलकर मार्ग भी लगभग एक साल से बदहाल है। गड्ढों और उड़ती धूल से रहवासी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सांस और आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं, बावजूद इसके स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने 23 जुलाई को प्रदर्शन किया था और सड़क सहित कई मांगें उठाई थीं। विपक्ष का आरोप है कि जब तक किसी बड़े नेता का दौरा नहीं होता, तब तक सिस्टम सोया रहता है।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया पर ग्वालियर की सड़कों का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के बड़े नेता के आने की वजह से ही अचानक सड़कें सुधारी जा रही हैं। वहीं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट का दावा है कि सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा और काम में तेजी लाई जा रही है।

फिलहाल, अमित शाह के दौरे से पहले बनी चमचमाती सड़कों को देखकर ग्वालियरवासी यही कह रहे हैं कि नेताजी आते रहिए, शायद इसी बहाने शहर की हर सड़क को भी नया रूप मिल जाए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post