दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले में शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री नेहा शर्मा समेत कई नामचीन हस्तियों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल जब्त संपत्तियों की अनुमानित कीमत 1,000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
इस मामले में मॉडल-एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा, पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती की संपत्तियों को भी ED ने सीज किया है। जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद की करीब 1 करोड़ रुपए, युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपए, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपए, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपए, उथप्पा की 8.26 लाख रुपए, अंकुश हाजरा की 47 लाख रुपए और उर्वशी रौतेला की मां की लगभग 2.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी करने के बाद की गई है। ED का आरोप है कि इन सभी सेलेब्स ने 1xBet नाम के प्रतिबंधित सट्टेबाजी ऐप का प्रमोशन किया और इसके बदले मिली रकम मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए हासिल की गई।
बताया गया है कि इस मामले में पहले भी सभी संबंधित सेलेब्स से ED पूछताछ कर चुकी है। 24 सितंबर को दिल्ली स्थित ED कार्यालय में अभिनेता सोनू सूद से करीब 7 घंटे तक पूछताछ हुई थी और PMLA के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था। इससे पहले एजेंसी पूर्व क्रिकेटरों शिखर धवन और सुरेश रैना की भी 11.14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
गौरतलब है कि 1xBet एक साइप्रस स्थित ऑनलाइन बेटिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। यह प्लेटफॉर्म भारत में प्रतिबंधित है। जांच में सामने आया है कि अवैध बेटिंग एप के जरिए बड़े पैमाने पर ठगी, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की गई। सरकार का कहना है कि ऑनलाइन बेटिंग एप से आम लोगों को भारी मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है, जिसके चलते ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के तहत ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
Tags
national
