दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान को 232 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय डेविड मिलर और कप्तान ऐडन मार्करम मौजूद हैं।
भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता दिलाते हुए जसप्रीत बुमराह ने क्विंटन डी कॉक को 65 रन पर आउट किया। बुमराह ने डी कॉक को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने डेवाल्ड ब्रेविस (31 रन) को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स (13 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने 7वें ओवर में कैच आउट कराया।
इससे पहले भारतीय पारी में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 73 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों पर 63 रन की तेज तर्रार पारी खेली। संजू सैमसन ने 37 और अभिषेक शर्मा ने 34 रन का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पंड्या ने मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अब भी युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 12 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी ने भारत की पारी को नई रफ्तार दी और स्कोर 230 के पार पहुंचाया।
अब मुकाबले में भारत की नजरें साउथ अफ्रीका को इस बड़े लक्ष्य से दूर रखने पर टिकी हैं, जबकि अफ्रीकी टीम के सामने चुनौती आसान नहीं दिख रही। मैच रोमांचक मोड़ पर है, हर गेंद बदल सकती है खेल का रुख।
Tags
national
