IAS अफसर ने युवक को थप्पड़ मारे, पुजारी को दी रेत में गाड़ने की धमकी; नर्मदा घाट पर पेशाब करने से नाराज थे

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नरसिंहपुर। नर्मदा तट पर एक युवक द्वारा पेशाब करने की बात पर जिला पंचायत नरसिंहपुर के सीईओ एवं IAS अधिकारी गजेंद्र नागेश का आपा खोने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक आचरण पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया।

मामला बरमान रेत घाट का है, जहां घाट के पास जनरल स्टोर चलाने वाले ब्रजेश नौरिया तट के पीछे पेशाब करने गए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश ने नाराजगी जताते हुए चालानी कार्रवाई करने के बजाय युवक को सार्वजनिक रूप से दो-तीन थप्पड़ मार दिए। आरोप है कि उन्होंने युवक को दुकान तुड़वाने और दोबारा घाट पर नजर न आने की धमकी भी दी।

घटना के दौरान युवक का समर्थन करने पहुंचे कथा-पूजन कराने वाले पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा के साथ भी अधिकारी ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुजारी का आरोप है कि जब उन्होंने घाट क्षेत्र में सुलभ शौचालय नहीं होने की बात कही, तो अधिकारी और अधिक भड़क गए और कहा कि “तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा।” पुजारी ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया।

वीडियो सामने आने के बाद जिले के पुजारी और ब्राह्मण समाज में भारी नाराजगी है। समाज के लोगों का कहना है कि यह घटना न सिर्फ एक नागरिक बल्कि एक पुजारी के सम्मान के साथ भी जुड़ी हुई है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं इस मामले में एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि ब्राह्मण समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें जिला पंचायत सीईओ पर अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई उनके निर्देश पर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post