Jabalpur News: अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार, 8 घरेलू व 1 कमर्शियल सिलेंडर समेत उपकरण जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर पुलिस ने अमखेरा बस्ती नंबर-2 में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है। 

थाना प्रभारी रीतेश पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि जीएस सेल्स दुकान में बिना अनुमति घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस रिफिलिंग कर अवैध मुनाफा कमाया जा रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान के सामने खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, जिसने अपना नाम बसंतलाल गुप्ता (53 वर्ष), निवासी बस्ती नं.1 अमखेरा बताया।

दुकान की तलाशी में पुलिस को 8 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 बड़ा कमर्शियल सिलेंडर, 1 छोटा सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर, 2 रेगुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व मशीन मिलीं। छोटे सिलेंडर से इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए बड़े घरेलू सिलेंडर में रिफिलिंग की जा रही थी। पूछताछ में बसंतलाल ने गैस रिफिलिंग को अवैध रूप से करना स्वीकार किया।

ज्वलनशील पदार्थों को बिना सुरक्षा उपायों के लापरवाही से रखने और अवैध गैस रिफिलिंग करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 287 बीएनएस एवं 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पांडे, आरक्षक रंजीत यादव, अवधेश, मनीष और प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post