दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नए साल के आगमन से पहले जिले में अवैध शराब की तस्करी तेज होती नजर आ रही है। शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा गढ़ा और गोरखपुर क्षेत्र में की गई बड़ी कार्रवाई के बाद शनिवार देर रात अधारताल थाना पुलिस ने बाईपास रोड पर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है।
सूचना पर की गई घेराबंदी
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि पनागर की ओर से एक पिकअप वाहन बाईपास मार्ग से होते हुए जबलपुर शहर की तरफ आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल बाईपास रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया।
चालक मौके से फरार
पुलिस को देखते ही पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन में सवार एक युवक को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पिकअप से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
करीब 7 लाख रुपए की शराब जब्त
प्रारंभिक जांच में बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
सप्लाई नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और जबलपुर में किसे सप्लाई की जानी थी। वहीं फरार चालक की तलाश भी तेज कर दी गई है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Tags
jabalpur
