दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर में किन्नर समुदाय से जुड़ी युवती द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता श्रृति किन्नर सोनी (26 वर्ष) निवासी झामनदास चौक, रज्जन डेयरी के पास ने पुलिस को बताया कि वह राजकरन शर्मा उर्फ मल्लिका शर्मा किन्नर के जलसा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिंधी धर्मशाला गई थी।
पीड़िता के अनुसार, बीती रात करीब 11:20 बजे नाच-गाने को लेकर उसका समीर मुसलमान एवं मल्लिका शर्मा किन्नर से विवाद हो गया। इस दौरान समीर ने उसके साथ गाली-गलौज की, जबकि मल्लिका शर्मा ने उसके बाल पकड़कर धक्का-मुक्की की।
आरोप है कि विवाद के दौरान समीर ने किसी नुकीली वस्तु से हमला कर पीड़िता के गले में चोट पहुंचाई। इसके बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 296(ए), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Tags
jabalpur
