दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग में घरेलू विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। ललित कॉलोनी निवासी कमलेश संग्राम (37 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, वह अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान घर के सामने गाली-गलौज की आवाज आने पर वह बाहर निकला, जहां उसका छोटा भाई कंचन संग्राम घरेलू बातों को लेकर उसे गाली-गलौज कर रहा था। जब कमलेश ने गाली देने से मना किया, तो कंचन संग्राम ने स्टील के छन्ने से हमला कर उसके सिर में चोट पहुंचा दी।
हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 296(बी), 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
