रतलाम: 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ ट्रांसफर, सीएम ने पूर्व सांसद की प्रतिमा का किया अनावरण; कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम (एजेंसी)। रतलाम जिले के जावरा में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय सोयाबीन भावांतर योजना कार्यक्रम के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के सुजापुर में पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। यह प्रतिमा जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय एवं उनके परिवार द्वारा विकसित स्मृति कुंज में स्थापित की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. पांडेय गांव की माटी से निकलकर आदर्शवादी राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र बने और जावरा–मंदसौर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश व देश की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने सभी से डॉ. पांडेय के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने की कोशिश की। जिला प्रशासन और पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर दिया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। रतलाम में हेलीपेड जाने से रोके जाने पर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति भी बनी, जिसमें करीब 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाया गया।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्वक मुख्यमंत्री से मिलकर जनता की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन नहीं चाहता कि कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री से सीधे मिलें।

प्रतिमा अनावरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post