MP News: खाना नहीं बनाने पर विवाद, बेटी के सामने पत्नी की हत्या; पति गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव में खाना नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की बेटी के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सात दिन तक गुमराह करने के बाद आरोपी पति दिनेश सिंह गोंड को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर को आरोपी खुद थाने पहुंचा और पत्नी शांति बाई (35) की बीमारी से मौत होने की जानकारी दी थी। मर्ग कायम कर जांच के दौरान महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले, जिससे मामला संदिग्ध हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बीमारी नहीं, बल्कि गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पत्नी मिट्टी से आंगन लेप रही थी और खाना बनाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जो हिंसा में बदल गया। घटना के समय नाबालिग बेटी ने पिता को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं सुना।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक सप्ताह तक बयान बदलकर जांच को भटकाता रहा। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post