MP News: आदिवासी बस्ती तोड़ने के नोटिस पर भड़के PCC चीफ जीतू पटवारी, बोले– “एक ईंट भी हिली तो पूरी कांग्रेस यहीं खड़ी मिलेगी”

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के मानस भवन के पास स्थित 60–70 साल पुरानी आदिवासी झुग्गी बस्ती को हटाने के नोटिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भड़क गए। सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल होने मानस भवन पहुंचे पटवारी से बस्ती की महिलाओं ने मुलाकात कर प्रशासन द्वारा दिए गए तोड़फोड़ के नोटिस दिखाए। इसके बाद जीतू पटवारी खुद बस्ती में पहुंचे और हालात देखे।

आदिवासी महिलाओं ने बताया कि वे दशकों से यहीं रह रही हैं और कर्ज लेकर छोटे-छोटे घर बनाए हैं। अब प्रशासन मानस भवन के विस्तार के नाम पर उनके घर तोड़ना चाहता है। बस्ती के बाहर लगे पोस्टरों पर लिखा था— “ईंट-ईंट से जोड़ा घर, मत तोड़ो हमारा घर”, “संविधान से छेड़छाड़ बंद करो”, “हम लेकर रहेंगे आज़ादी, अपने हक की”।

अधिकारियों को फोन कर दी चेतावनी

बस्ती में मौजूद रहते हुए जीतू पटवारी ने पहले मुख्य सचिव अनुराग जैन को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने एसडीएम और एडीएम से बात कर साफ चेतावनी दी।

पटवारी ने कहा कलेक्टर को बता देना, अगर एक भी ईंट हटाई गई तो मैं खुद यहीं खड़ा मिलूंगा। पूरी कांग्रेस पार्टी यहां खड़ी रहेगी। यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज़ादी के बाद से लोग यहां रह रहे हैं। बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, लोग बीमार हैं और ऐसे समय में रातों-रात नोटिस देकर घर तोड़ना अमानवीय है।

40 किलोमीटर दूर आवास पर जताई आपत्ति

प्रशासन की ओर से वैकल्पिक आवास दिए जाने की बात पर पटवारी ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को 40 किलोमीटर दूर बसाया जाएगा तो उनकी रोज़ी-रोटी और बच्चों की पढ़ाई कैसे चलेगी।

रहवासियों का दर्द

बस्ती की रहने वाली रानू ने कहा कि उनका बचपन यहीं बीता है और आसपास के कई भवनों की नींव उन्होंने मजदूरी करके डाली है। वहीं छाया सिंह वाखला ने कहा कि अगर घर टूटे तो बच्चों का भविष्य अंधेरे में चला जाएगा।

“एक ईंट भी नहीं हटेगी”

एडीएम से फोन पर बात करते हुए जीतू पटवारी ने दो टूक कहा “मानस भवन के पास की यह आदिवासी बस्ती अगर तोड़ी गई, तो प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। एक ईंट भी नहीं हिलने देंगे।”

फिलहाल प्रशासन की ओर से कार्रवाई रुकी हुई है, लेकिन पूरे मामले ने भोपाल की सियासत को गर्मा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post