दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) भोपाल/दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। RSS के संगठनात्मक ढांचे की तारीफ वाले उनके बयान पर कांग्रेस के ही राष्ट्रीय सचिव और तमिलनाडु के विरुधुनगर से सांसद मणिकम टैगोर ने कड़ा ऐतराज जताया है। टैगोर ने RSS को “नफरत फैलाने वाला संगठन” बताते हुए कहा कि उससे सीखने के लिए कुछ नहीं है, जैसे अलकायदा जैसे संगठनों से कुछ नहीं सीखा जा सकता।
मणिकम टैगोर ने कहा कि सीखना है तो अच्छे लोगों और परंपराओं से सीखना चाहिए। कांग्रेस की 140 साल पुरानी विरासत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कांग्रेस को जनआंदोलन बनाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बयान देकर राहुल गांधी की लड़ाई को कमजोर किया जा रहा है, जबकि ‘भारत जोड़ो’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से पार्टी को नई ऊर्जा मिली है।
क्या था दिग्विजय सिंह का ट्वीट?
दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट में Quora पर मिले एक चित्र का हवाला देते हुए RSS की जमीनी संगठन शक्ति की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि कैसे RSS का स्वयंसेवक और जनसंघ-भाजपा का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बनता है—यह संगठन की ताकत दिखाता है।
दिग्विजय सिंह की सफाई
विवाद बढ़ने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसमें कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। उनका कहना था कि संगठन सृजन का उद्देश्य नीचे तक मजबूत ढांचा खड़ा करना है। राहुल गांधी ने जिला स्तर से जो प्रक्रिया शुरू की है, उसे बूथ स्तर तक ले जाना जरूरी है। भोपाल एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि हर किसी ने अपना मत रखा है, इस पर उन्हें और कुछ नहीं कहना।
BJP का पलटवार
बीजेपी सांसद रवि किशन ने दिग्विजय सिंह के बयान को अनुचित बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। उन्होंने मोदी के कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री बनने के सफर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। वहीं बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा में एक साधारण कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है। उन्होंने दावा किया कि विरोधी सार्वजनिक रूप से भले आलोचना करें, लेकिन निजी तौर पर भाजपा और मोदी की प्रशंसा करते हैं।
