IND vs SL चौथा विमेंस टी-20: शेफाली–मंधाना का तूफान, 162 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप; भारत 207/2

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे विमेंस टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय ओपनर्स ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 162 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की। शेफाली वर्मा 46 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी पारी में आक्रामक स्ट्रोक्स देखने को मिले और यह टी-20 सीरीज में उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी रही।

स्मृति मंधाना ने 80 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अपनी पारी में 11 चौके व 3 छक्के लगाए। इस मैच में मंधाना ने 10 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बन गईं। साथ ही वे भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज भी बनीं।

पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट गंवाए 62 रन बनाए और लगातार बड़े शॉट्स से रन गति बनाए रखी। शेफाली के चौके के साथ भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। खबर लिखे जाने तक क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 रन और विकेटकीपर ऋचा घोष 39 रन बनाकर मौजूद थीं।

भारत पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और इस मैच में भी टीम ने अपनी बल्लेबाजी की गहराई और आक्रामकता का शानदार प्रदर्शन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post