दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक अमन चौधरी (32), निवासी जयप्रकाश नगर, को उसके भाई द्वारा घायल अवस्था में थाने लाया गया। पुलिस ने तुरंत उसे विक्टोरिया अस्पताल भेजा, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
अमन ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त चीनू के साथ दुर्गा मंदिर, निर्भय नगर गया था। वहीं उसकी मुलाकात राकेश ठाकुर, रूपेन्द्र और उनके एक अन्य साथी से हुई। अमन के अनुसार, पुरानी बुराई को लेकर आरोपियों ने पहले गालीगलौज की। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी राकेश ठाकुर ने उस पर चाकू से हमला कर पेट और सीने में गंभीर चोटें पहुंचा दीं।
बीचबचाव करने पहुंचे चीनू पर भी चाकू से हमला किया गया, जिसमें उसके हाथ में चोट आई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने आरोपी राकेश ठाकुर, रूपेन्द्र एवं एक अज्ञात साथी के खिलाफ धारा 296, 109, 353(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
