दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में कुल 21 प्रस्ताव चर्चा के लिए प्रस्तुत किए गए। इनमें से अधिकांश प्रस्ताव नामकरण और मूर्ति स्थापना से जुड़े रहे। बैठक के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, वहीं कुछ प्रस्तावों पर तीखी लेकिन मर्यादित बहस भी देखने को मिली।
मूर्ति स्थापना पर चर्चा और सुझाव
बैठक की शुरुआत में जब अंधमूक बायपास स्कूल के प्रवेश द्वार के समीप आद्य जगतगुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव पढ़ा गया, तो कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे ने प्रस्ताव का समर्थन किया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर मूर्ति स्थापित करने के बाद उनके रखरखाव और सम्मान की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता।
उन्होंने सुझाव दिया कि संतों की मूर्तियां चौराहों पर स्थापित करने के बजाय मंदिर परिसरों में स्थापित की जानी चाहिए, जिससे उनकी गरिमा बनी रहे।
इस पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने जवाब देते हुए कहा कि संतों की मूर्ति स्थापना में सभी नियमों और मर्यादाओं का पालन किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आद्य जगतगुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना के बाद उस स्थल की देखरेख की जिम्मेदारी उनके शिष्य मंडल द्वारा निभाई जाएगी। महापौर ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी प्रतिमा को चौराहे या तिराहे पर लगाने का प्रस्ताव नहीं लाया गया है।
पर्यावरण पर चिंता, कटते जंगलों का मुद्दा उठा
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने प्रस्ताव क्रमांक-6 आत्मनिर्भर भारत संकल्प का समर्थन करते हुए इस अवधारणा का श्रेय कांग्रेस को दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन और महात्मा गांधी से जुड़ी विचारधारा भी कांग्रेस की देन रही है।
साथ ही उन्होंने पर्यावरण को लेकर विरोधाभास पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर मंचों पर पर्यावरण संरक्षण की बातें की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर सिंगरौली सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जंगलों की कटाई की जा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
साधारण सभा की बैठक में निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ सभी विभाग प्रमुख और अन्य अधिकारी भी समय पर सदन में उपस्थित रहे। निगमायुक्त की उपस्थिति के कारण अधिकारियों में विशेष तैयारी और सजगता देखने को मिली और सभी अधिकारी पूरी जानकारी के साथ बैठक में शामिल हुए।
दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक की शुरुआत में पार्षदों ने विभिन्न प्रमुख व्यक्तित्वों के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसमें राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती, अभिनेता धर्मेंद्र, पार्षद अनीता जाट के पति सहित अन्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Tags
jabalpur


