दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री एवं जल विभाग प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि रॉंझी जलशोधन संयंत्र में स्थित सब स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य तथा परियट जलशोधन संयंत्र के गेटवॉल के सुधार कार्य के चलते आज शाम को सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके कारण रॉंझी जलशोधन संयंत्र से होने वाली शाम की जलापूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
इस दौरान अधारताल, रॉंझी बजरंग नगर, रॉंझी मुक्तिधाम, मानेगांव, बिलपुरा, मढ़ई, शारदा नगर रॉंझी, कुलीहिल, शोभापुर एवं संजय नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में उच्चस्तरीय टंकियों से सायंकालीन जलापूर्ति अवरुद्ध रहेगी। जल विभाग ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी, वहां नागरिकों को टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
अतिमहत्वपूर्ण सुधार कार्य के कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’, जल प्रभारी एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने खेद व्यक्त किया है।
Tags
jabalpur
