टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान: सूर्यकुमार यादव कप्तान, ईशान किशन की वापसी, शुभमन गिल बाहर

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। शनिवार को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया। इस बार सूर्यकुमार यादव को कप्तान और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम चयन में सबसे बड़ा फैसला शुभमन गिल को बाहर रखना रहा, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की लंबे समय बाद वापसी हुई है।

टीम में संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह दी गई है। चयन को लेकर चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने साफ कहा कि शुभमन गिल इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए यह फैसला लिया गया। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि गिल को ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि टीम संयोजन के कारण उन्हें बाहर रखना पड़ा। उन्होंने बताया कि टीम को टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर की जरूरत थी, ताकि प्लेइंग-11 में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिल सके।

भारतीय टीम में कुल 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे, जबकि 9 खिलाड़ी पहले भी इस टूर्नामेंट का अनुभव रखते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और ईशान किशन संभालेंगे। रिंकू सिंह की वापसी को मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के तौर पर अहम माना जा रहा है। ईशान किशन 753 दिन बाद टी-20 टीम में लौटे हैं। उन्होंने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल नवंबर 2023 में खेला था। घरेलू क्रिकेट में मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 2 शतक लगाते हुए 517 रन बनाए थे, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया।

शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो वे पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। इस दौरान उन्होंने 135.12 के स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में वे चोट के कारण भी नहीं खेल पाए थे। चयनकर्ताओं का मानना है कि फॉर्म में उतार-चढ़ाव आता रहता है और टीम को संतुलन देने के लिए किसी न किसी खिलाड़ी को बाहर बैठना ही पड़ता है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के मुकाबले से होगी। इसी दिन भारत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में USA के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में खेलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च 2026 को होगा, जिसका वेन्यू बाद में घोषित किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, USA, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है। भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन भी है। 29 जून 2024 को बारबडोस में खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार भी टीम इंडिया से मजबूत प्रदर्शन और खिताब बचाने की उम्मीद की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post