इंडिगो संकट: पांचवें दिन हंगामा, मारपीट और अफरा-तफरी, देशभर के एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रद्द

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडिगो एयरलाइन में क्रू मेंबर की भारी कमी के कारण फ्लाइट कैंसिलेशन का संकट लगातार पांचवें दिन गहराता जा रहा है। देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा है। कहीं मारपीट हुई, कहीं हंगामा, तो कई जगह लोग रोते-बिलखते नजर आए। सूटकेस के ढेर, लंबी लाइनें और रातभर फर्श पर सोते यात्री—एयरपोर्ट्स पर हालात ऐसे ही बने हुए हैं।

लखनऊ में मारपीट, बेंगलुरु में अफरातफरी


लखनऊ एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े होने को लेकर यात्रियों में भिड़ंत हो गई। एक यात्री ने दूसरे को लात-घूंसे मार दिए। उधर, बेंगलुरु में फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों का गुस्सा सुरक्षा कर्मियों पर फूटा। यहां एक महिला यात्री सुरक्षाबलों से भिड़ गई।

बेंगलुरु में सूटकेसों का पहाड़


क्रू की कमी से कई फ्लाइट्स ग्राउंडेड हैं। तीन-चार दिन से यात्रियों का सामान नहीं मिला। एयरपोर्ट पर सूटकेसों का ढेर लग गया है। एक यात्री की पालतू बिल्ली भी लंबी लाइन में उसके साथ इंतजार करती दिखी।

मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद—हर जगह हड़कंप


मुंबई एयरपोर्ट से अब तक 109 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। यहां क्रू और यात्रियों के बीच कई बार बहस हुई। दिल्ली के टर्मिनल 3 पर लोग बड़े डिस्प्ले बोर्ड पर चेक-इन अपडेट देखते रहे, जबकि कई यात्री घंटों फर्श पर बैठे रहे।

अहमदाबाद और पटना में भी भारी भीड़ देखी गई। बुजुर्ग सामान के साथ जमीन पर बैठे दिखे। रायपुर में तो यात्रियों ने रातभर फर्श पर लेटकर गुजारी।

रोते-बिलखते यात्री, बढ़ती परेशानी


कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द होने के बाद एक महिला यात्री फूट-फूटकर रोने लगी। मुंबई में एक बच्चा रोते हुए नजर आया।

इंडिगो की उड़ानें बड़ी संख्या में रद्द होने से यात्री परेशान हैं और स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है। Airlines ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post