Jabalpur News: सराफा में काम कर रहे बांग्लादेशी कारीगरों पर कार्रवाई की मांग, अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने भारत सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। इसी क्रम में संगठन ने जबलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की।

अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया था, उसी तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएं और वहां रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान की जाए।

संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल पूरे भारतवर्ष में आंदोलन करेगा। संगठन का कहना है कि यह मुद्दा केवल बांग्लादेश तक सीमित नहीं है, बल्कि हिंदू समाज की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

ज्ञापन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने जबलपुर के सराफा बाजार में काम कर रहे कारीगरों पर भी सवाल उठाए। संगठन ने आरोप लगाया कि कई सराफा व्यापारियों के यहां बांग्लादेशी कारीगर काम कर रहे हैं और उनकी वैधता की जांच की जानी चाहिए। संगठन ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से लिया गया है। सराफा व्यापारियों के यहां काम कर रहे कारीगरों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post