Jabalpur News: ITI टीचर ने छात्र से कहा- जूते मारूंगा, कॉल पर बदतमीजी… ऑडियो आया सामने

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में पदस्थ एक शिक्षक का छात्र से अभद्र भाषा में बात करने का ऑडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। क्लास अटेंड न करने पर शिक्षक अजीत वर्मा ने छात्र को फोन पर फटकार लगाते हुए “जूते मारूंगा” जैसे शब्द कहे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

घटना के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने आईटीआई प्राचार्य को शिकायत देकर कहा कि छात्रों से बदसलूकी करने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएं।

ट्रैक्टर मैकेनिक ट्रेड का छात्र क्लास खाली देखकर बिना बताए घर जा रहा था। जब शिक्षक ने फोन कर पूछा तो उसने कहा कि “क्लास में कोई नहीं था, इसलिए घर जा रहा हूं।” इस पर शिक्षक गुस्से में आकर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए बोले—

“मैं तुम्हें जूते-जूते मारूंगा… किससे पूछकर घर जा रहे हो? ये तेरे घर की दुकान है क्या?”

यह ऑडियो लगभग 1 मिनट 11 सेकंड का है और तेजी से वायरल हो रहा है।

आईटीआई माढ़ोताल की प्राचार्य डॉ. अर्पित शुक्ला ने बताया कि ऑडियो की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का छात्र को अपमानित करने का इरादा नहीं था, लेकिन आवेश में उन्होंने अनुचित भाषा का प्रयोग किया। उन्हें हिदायत दी गई है।

रतलाम में भी हुई थी ऐसी घटना

तीन दिन पहले रतलाम में भी सोशल मीडिया रील विवाद के बाद एक छात्र ने प्रिंसिपल की डांट और स्कूल से निकालने की धमकी से घबराकर तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post